Close

भारत-इंग्लैंड सीरीज में रनों की बौछार, 100 साल पुराना रिकॉर्ड चकनाचूर

India Vs England Test Series :  भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट श्रृंखला ने अभी दो ही मुकाबले देखे हैं, लेकिन क्रिकेट के इतिहास में इसका स्थान पहले ही दर्ज हो चुका है। इन दो टेस्ट मैचों में दोनों टीमों ने मिलकर जो कारनामा किया है, वह लगभग एक सदी पुराने कीर्तिमान को पीछे छोड़ चुका है। अब नजरें लॉर्ड्स टेस्ट पर हैं, जहां शायद क्रिकेट का नया इतिहास लिखा जा सकता है।

100 साल पुराना रिकॉर्ड धराशायी

1924-25 की एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने पहले दो टेस्ट में कुल 3230 रन बनाए थे — एक ऐसा आंकड़ा जिसे दशकों तक पार करना असंभव माना गया। क्रिकेट के आधुनिक युग में भले ही स्ट्राइक रेट और आक्रामक बल्लेबाजी का बोलबाला रहा हो, लेकिन यह रिकॉर्ड वर्षों तक कायम रहा। अब भारत और इंग्लैंड की मौजूदा टेस्ट सीरीज ने इस मिथक को तोड़ते हुए पहले दो मैचों में ही 3365 रन बनाकर नया विश्व रिकॉर्ड स्थापित कर दिया है।

लीड्स टेस्ट में जमकर बरसे रन

श्रृंखला का पहला मुकाबला लीड्स के मैदान पर खेला गया, जहां बल्लेबाजों का बोलबाला रहा। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 471 रन बनाए। इंग्लैंड ने इसका जवाब 364 रनों से दिया। भारत ने दूसरी पारी में 465 रन जोड़े, जबकि इंग्लैंड ने 373 रन बनाते हुए पांच विकेट से जीत दर्ज की। इस एक मैच में कुल 1673 रन बने—जो अपने आप में एक बड़ी बात है।  भारत ने पहली पारी में धमाकेदार 587 रन बनाए, वहीं इंग्लैंड की टीम 407 रन तक ही पहुंच पाई। भारत ने दूसरी पारी में 427 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। इंग्लैंड दूसरी पारी में सिर्फ 271 रन ही बना सका और मुकाबला भारत ने 336 रनों से जीत लिया। इस मैच में कुल 1692 रन बने।    India Vs England Test Series

Source link

Home-FIND SUPER DEALS – A PLACE FOR FULFILL YOUR NEEDS

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *