भंगेल एलिवेटेड रोड पर हादसों का कारण न बन जाएं ये छज्जे

Noida News : भंगेल एलिवेटेड रोड खोलने की राह में अभी कई रोड़े हैं। अधिकारियों ने जुलाई में रोड से आवाजाही शुरू कराने का दावा किया है, लेकिन NBT ने बुधवार को पड़ताल की तो काफी काम पेंडिंग नजर आए। सबसे बड़ा खतरा तो इसके ऊपर दो मकानों के छज्जे हैं, जो सफर के दौरान हादसों का कारण बन सकते हैं। इसके अलावा कई अन्य काम भी बाकी है। हालांकि, अथॉरिटी के अधिकारियों का दावा है कि जिन दो मकानों के छज्जे एलिवेटेड रोड पर आ रहे हैं, उनको ध्वस्त किया जाएगा।

3 साल से ज्यादा देरी से चल रही यह महत्वपूर्ण परियोजना

3 साल से ज्यादा देरी से चल रही इस महत्वपूर्ण परियोजना को पूरा करने के लिए मुख्य सचिव ने जून आखिरी की डेडलाइन दी थी। लेकिन, इस डेडलाइन के बीतने के बाद भी काम लटका हुआ है। इस समय एलिवेटेड रोड पर फिनिशिंग का काम चल रहा है। आधे से ज्यादा इलेक्ट्रिक पोल लग चुके हैं। करीब 70 मीटर पिच का काम बचा हुआ है।

काम पूरा होने के बाद जारी होगा लूप का टेंडर

बरौला, भगेल और सलारपुर में जाम खत्म करने के लिए 4.5 किमी लंबे एलिवेटेड रोड का निर्माण कराया गया है। एलिवेटेड रोड सेक्टर-41 अगाहपुर से फेज-2 के नाले के पास तक बना है। एलिवेटेड रोड के लिए सेक्टर-49-107 चौराहे पर दोनों ओर 2-2 लूप प्रस्तावित है। सेक्टर-37 से आकर सेवन एक्स सेक्टरो की ओर जाने के लिए हनुमान मूर्ति के पास लूप उतरेगा। इसी तरह सेवन एक्स से
फेज-2 की ओर से सूरजपुर की ओर जाने वालो के लिए लूप चढ़ाया जाएगा। इसके दूसरी तरफ सेक्टर-107 की ओर चढ़ने-उतरने के लिए लूप बनाए जाएंगे। लेकिन, अभी तक टेडर जारी नही किया गया है। एसीईओ सजय खत्री ने बताया कि एलिवेटेड रोड को पूरी तरह से तैयार करने के बाद लूप बनाए जाएगे। जुलाई मे इसका काम खत्म होने के बाद टेडर जारी किया जाएगा।

दोनों मकानों के मालिकों से की गई बातचीत

भगेल एलिवेटेड रोड के निर्माण की प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही इसके दायरे में आने वाले मकानों को तोड़ने का निर्णय लिया गया है। सीईओ लोकेश एम के निर्देश पर डीजीएम सिविल ने मगलवार को प्रॉजेक्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने दोनों इमारतों के मालिकों से भी बातचीत की। अगाहपुर से एनपीईजेड सेक्टर-82 तक बने 4.5 किमी रोड के बीच में 2 घर आ रहे हैं। अथॉरिटी ने तय किया है कि इन दोनों का करीब 1.5-1.5 मीटर का हिस्सा तोड़ा जाएगा। इतनी तोड़फोड़ से घरों पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। सिर्फ छज्जे टूट जाएगे। Noida News

ईरान की शिकस्त पर सियासी मेकअप, नेतन्याहू-ट्रंप पर भी उठे सवाल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Source link
https://findsuperdeals.shop

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *