बिहार में एशिया कप के मैच स्टेडियम में बैठकर फ्री में देख सकेंगे दर्शक, फोन से ऐसे करें टिकट बुक

Hindi News Hindi Samchar Hindi Blog Latest Hindi News

Hockey Asia Cup 2025 Bihar: इस बार एशिया कप 2025 का आयोजन बिहार में होने वाला है. राजगीर के एस्ट्रोटर्फ मैदान में मैच खेले जायेंगे, जिसके लिए दर्शकों को फ्री में एंट्री मिलेगी. यानी कि स्टेडियम में बैठकर मैच देखने के लिए टिकट के पैसे दर्शकों को नहीं देने पड़ेंगे. हालांकि, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन टिकट के लिए करना होगा. टिकट की बुकिंग Ticketgenie एप से करनी पड़ेगी.

26 अगस्त से खुल जायेंगे पोर्टल

इसे लेकर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन शंकरण ने जानकारी दी. टिकट के लिए 26 अगस्त की सुबह 8 बजे से पोर्टल खोल दिए जायेंगे. टिकट के लिए आधार कार्ड जरूरी होगा. एक व्यक्ति ज्यादा से ज्यादा दो टिकट बुक कर सकता है. इसके साथ ही एक टिकट पर सिर्फ एक व्यक्ति को ही एंट्री करने का परमिशन दिया जाएगा.

एक नंबर से एक ही टिकट हो पाएगा बुक

जानकारी के मुताबिक, एक फोन नंबर से सिर्फ एक ही टिकट बुक किया जा सकेगा. अगर एक ही फोन नंबर से दो टिकट बुक किया जाएगा तो एप पर टिकट ‘सोल्ड आउट’ दिखाएगा. इसके साथ ही अगर एक व्यक्ति दो टिकट बुक कर रहा है तो दोनों को एक साथ आना पड़ेगा. उस टिकट को आगे फॉरवर्ड नहीं किया जा सकेगा. वहीं, एक टिकट पर पूरे दिन मैच देख सकेंगे.

इस तरह टिकट कर सकेंगे बुक

Ticketgenie एप के जरिये टिकट बुक करने के लिए प्ले स्टोर से इसे इंस्टॉल करना पड़ेगा. इसके बाद अकाउंट क्रिएट करना पड़ेगा. अकाउंट बनाने के बाद एप खोलने पर एशिया कप राजगीर, बिहार 2025 के इवेंट बैनर पर क्लिक करेंगे, जिसके बाद बुकिंग पेज खुल जायेगा. मोबाइल नंबर डालकर टिकट बुक कर सकेंगे. इस दौरान टिकट बुकिंग के लिए आधार नंबर डालना जरूरी होगा. टिकट बुक होने पर फोन नंबर पर कन्फर्मेशन मैसेज आएगा. टिकट कंफर्म होने पर माई टिकट सेक्शन में जाकर अपना टिकट देख सकते हैं. हालांकि, इवेंट वाले दिन ही टिकट का क्यूआर कोड जेनरेट हो सकेगा. दरअसल, मैच देखने जाने पर दर्शक गेट पर क्यूआर कोड को स्कैन कर एंट्री लेंगे.

Also Read: Bihar Train News: इन ट्रेनों में टिकट बुक करने पर नहीं मिलेगी 20 प्रतिशत की छूट, उठाना है फायदा तो पहले जानिए पूरा नियम

HINDI

Source link

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *