नोएडा में 214 फ्लैटों की रजिस्ट्री का रास्ता हुआ साफ

Noida News : नोएडा के सेक्टर-100 स्थित लोटस इस्पेसिया सोसाइटी में 214 फ्लैट की रजिस्ट्री का रास्ता साफ हो गया है। नोएडा के इस सोसाइटी के बिल्डर ने अमिताभ कांत समिति से संबंधित राहत पैकेज में शामिल होते हुए कुल बकाए का 25 प्रतिशत धनराशि नोएडा प्राधिकरण में जमा करा दिया है। अब बिल्डर को एनसीएलटी और न्यायालय में चल रहे सोसाइटी से संबंधित केस को वापस लेना होगा। इसके बाद ही नोएडा की इस सोसाइटी में फ्लैटों की रजिस्ट्री का रास्ता साफ हो जाएगा।

बैंक ने अपनी धनराशि वापस लेने के लिए कर रखा है केस

यह सोसाइटी क्लाउड-१ प्राइवेट लिमिटेड बिल्डर कंपनी की है। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय में लोटस इस्पेशिया अपार्टमेंट आॅनर एसोसिएशन ने रजिस्ट्री को लेकर केस कर रखे हैं। इसके अलावा बिल्डर से जुड़ा मामला एनसीएलटी में भी चल रहा है जिसमें इंडसइंड बैंक ने अपनी धनराशि वापस लेने के लिए केस कर रखा है। बिल्डर ने प्राधिकरण को बताया है कि बाहर से ही बैंक से सेटलमेंट की बात चल रही है, जिससे ये केस समाप्त होने की संभावना है। केस समाप्त होते ही रजिस्ट्री की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

प्राधिकरण ने बिल्डर की मांग को दे दी है मंजूरी

प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने बताया कि इस सोसाइटी पर 31 मई 2024 तक 84 करोड़ 86 लाख 2219 रुपये बकाया हैं। बिल्डर ने अमिताभ कांत समिति से संबंधित राहत पैकेज पाने से संबंधित स्टाल्ड पैकेज के अंतर्गत पैसे जमा करने को आवेदन किया था। प्राधिकरण ने बिल्डर की मांग को मंजूरी दे दी है। ऐसे में अब बिल्डर ने कुल बकाया में से 25 प्रतिशत राशि के तहत 21 करोड़ 21 लाख 50665 रुपये जमा कर दिए हैं। इस परियोजना में कुल 8 टावर है। इसमें से 5 टावर के लिए प्राधिकरण अधिभोग प्रमाण पत्र जारी कर चुका है जिसमें 336 फ्लैट हैं। इनमें से 320 फ्लैट की रजिस्ट्री हो चुकी है और 46 फ्लैट की रजिस्ट्री होनी बाकी है। इनके अलावा अन्य दो टावरों का निर्माण भी पूरा हो चुका है। इन दो टावर में 168 फ्लैट जिनका अधिभोग प्रमाण पत्र जारी नहीं हुआ है। एनसीएलटी से केस वापस होते ही प्राधिकरण इन टावर के लिए अधिभोग प्रमाण पत्र जारी कर देगा। Noida News

नोएडा के इन खास नागरिकों ने की प्रधानमंत्री से बड़ी मांग

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Source link
https://findsuperdeals.shop

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *