Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा के प्रतिदिन के सभी समाचार अखबारों के हवाले से हम समाचार प्रकाशित करते हैं। नोएडा शहर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में 10 जुलाई को क्या खास समाचार प्रकाशित हुए हैं यहां एक साथ पढऩे को मिलेंगे।
Noida News: समाचार अमर उजाला से
अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “करोड़ों खर्च के दावे फिर भी गंदे पानी से निकली शव यात्रा” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि ग्रेनो वेस्ट के रोजा जलालपुर गांव में एक बार फिर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के विकास के तमाम दावों की पोल खुल गई है। बुधवार को गांव के लोग गंदे पानी से शव यात्रा लेकर निकलने को मजबूर हो गए जबकि पिछले साल प्राधिकरण ते करोड़ों रुपये खर्च किया था। आरोप है कि पानी निकासी की व्यवस्था नहीं है। गंदे पानी से शव यात्रा निकालने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा। बुधवार को महिला की मौत के बाद ग्रामीण शव लेकर श्मशान घाट जा रहे थे। इस बीच उन्हें गंदे पानी से होकर जाना पड़ा। ग्रामीणों ने लापरवाही बरतने वाले अफसरों पर कार्रवाई करने की मांग की है। दो साल पहले से भी गांव के लोग श्मशान घाट तक गंदे पानी से होकर निकल रहे थे। तभी भी कई वीडियो वायरल हुए थे।
Noida News:
अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “शिक्षकों की कराई फर्जी भर्ती, शिक्षा विभाग को नोटिस भेजा, दो गिरफ्तार” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि यूपी स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की नोएडा यूनिट ने फर्जी तरीके से शिक्षकों की भर्ती कराने और शिक्षा विभाग को नोटिस भेजकर गोपनीय सूचना मांगने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। प्रयागराज के फाफामऊ के मिलन चौक शांतिपुरम निवासी आरोपी बजरंगी लाल गुप्ता और चुरियानी फतेहपुर के जयप्रकाश तिवारी लोगों को नौकरी दिलाने व बर्खास्त शिक्षकों को बहाल कराने के नाम पर वसूली भी करते थे।
आरोपियों से इन तीन फर्जी मुहरें, दो मोबाइल, एक टैब और कई अधिकारियों के फर्जी हस्ताक्षर वाले दस्तावेज बरामद हुए हैं। इसमें जौनपुर यूनिवर्सिटी की मुहर भी है। साथ ही प्रतापगढ़, भदोही, झांसी, कौशांबी में केस दर्ज हैं। अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार मिश्रा ने बताया कि कौशांबी के जिला विद्यालय निरीक्षक को यूपी एसटीएफ के अधिकारी की तरफ से नोटिस भेजा गया था जिसमें कुछ शिक्षकों की गोपनीय सूचना मांगी गई थी। पत्र भेजने के बाद कुछ लोग लगातार फोन कर दबाव बना रहे थे। इस पर एसटीएफ नोएडा ने जांच शुरू की। 8 जुलाई को कुछ संदिग्धों के प्रयागराज में होने की सूचना मिली। इस पर टीम वहां पहुंची और फाफामऊ के एफ ब्लॉक से सड़क किनारे खड़े दो लोगों को हिरासत में लेकर कौशांबी के थाना मंझनपुर लाकर पूछताछ की गई। उसके बाद गिरफ्तार किया गया। आरोपी जय प्रकाश तिवारी के पिता फतेहपुर बीएसए कार्यालय में चालक थे। उस कारण कार्यालय के बाबू राजेश तिवारी से जान पहचान हो गई। कुछ दिन बाद राजेश तिवारी टाइपिस्ट का काम करने लगा।
Hindi News:
अमर उजाला ने 10 जुलाई 2025 के अंक में प्रमुख समाचार “मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलने से 130 परिवार परेशान” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि सेक्टर पाई-2 स्थित यूनिटेक कैस्केड सोसाइटी की एओए के पदाधिकारी और निवासी मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलने से परेशान हैं। बुधवार को निवासियों ने इसकी शिकायत प्राधिकरण के अफसरों से की है। उन्होंने प्राधिकरण से बिल्डर के साथ बैठक कराकर समस्याओं के समाधान की मांग की है। निवासियों ने बताया कि 180 फ्लैटों में से 130 पर कब्जा दे दिया गया है। अब सोसाइटी का अधूरा काम शुरू किया गया है। इससे स्थिति और खराब हो गई है। सफाई व सुरक्षाकर्मियों की संख्या जरूरत के हिसाब से कम है। इनको भी समय से वेतन नहीं दिया जाता है। समय-समय पर कर्मचारी परिवर्तित होते रहते हैं। लिफ्ट की स्थित बेहद खराब है। टावर 5 की एक लिफ्ट एक साल से खराब है। सीसीटीवी, इंटरकॉम और ऑटोमेटिक रेस्क्यू सिस्टम नहीं है।
लिफ्ट एक्ट में पंजीकरण भी नहीं कराया गया है। पानी के टैंक की नियमित सफाई नहीं कराई जा रही है। इससे निवासी गंदा पानी पीने को मजबूर है। छह टावरों में निर्माण भी अधूरे हैं। बिजली के पैनल में जलभराव से सुरक्षित नहीं है। फायर सिस्टम ठीक नहीं है। एओए के अध्यक्ष विवेक अरोरा ने बताया कि बिल्डर की तरफ से एओए के साथ आय व्यय का खर्च साझा नहीं किया जाता है। बाजार मूल्य से अधिक कीमत पर सामान खरीदा जा रहा है। हर माह वेंडर मैनेजमेंट के नाम पर 40-50 प्रतिशत धनराशि मेंटेनेंस अकाउंट से निकाली जा रही है। जिम बंद है। लावारिस जानवरों की समस्या है तो कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था भी नहीं है। फ्लैटों में सीलन की समस्या है। प्लास्टर गिर रहा है। पिछली बारिश से एक दीवार गिर गई थी। एओए लगातार बिल्डर से जवाब मांग रही है, लेकिन कोई जवाब नहीं दिया जा रहा है।
Noida News: समाचार दैनिक जागरण से
दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में 10 जुलाई 2025 का प्रमुख समाचार “सितंबर तक एयरपोर्ट का काम होगा पूरा, 10 किमी के दायरे में बने निर्माण होंगे ध्वस्त” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम सितंबर में पूरा हो जाएगा। यीडा एवं नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि. (नियाल) के सीईओ राकेश कुमार सिंह ने बुधवार को एयरपोर्ट का दौरा कर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। वहीं जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने एयरपोर्ट परिसर में एयरपोर्ट पर्यावरण समिति को समीक्षा बैठक कर बिना अनापत्ति 10 किमी दायरे में हुए निर्माण के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। विमानों की सुरक्ष के मद्देनजर बाधा नियंत्रण समिति गठन की प्रक्रिया शुरू की गई।
योडा एवं नियाल सीईओ रकेश कुमार सिंह ने एयरपोर्ट परिस में टर्मिनल बिल्डिंग के कार्य का निरंक्षण किया। उन्होंने रनवे, एटीसी टाज के में अलावा एसटीपी, वाटर ट्रीटमेंट जांट समेत अन्य कार्यों को जायजा लिया। सीईओ ने बताया कि सितंबर तक सभी कार्य पूरे हो जाएंगे। एसटीप व । वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का सर्व तकरीबन पूरा हो गया है। जुलाई एक मशीन साइट पर पहुंच जायते। न सीईओ के साथ नोडल अफसर सेंद्र भाटिया भी थे। बैठक में यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रा. लि. की सीओओ किरण जैन प्रस्तुतिकरण के माध्यम से एयरपोर्ट के 10 किलोमीटर के दायरे में पर्यावरणीय परिस्थितियों और विमान संचालन से जुड़े खतरों से अवगत कराते हुए कहा कि इस क्षेत्र में पक्षियों और जानवरों की उपस्थिति विमान सुरक्षा के लिए गंभीर चुनौती बन सकती है, जिसे नियंत्रित करना आवश्यक है। उन्होंने एनओसी रहित निर्माणों को चिह्नित कर कार्रवाई करने, भवन निर्माण को विनियमित करने, स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर सर्वेक्षण शुरू करने एवं बाधा नियंत्रण समिति गठित करने का प्रस्ताव रखा। जिलाधिकारी ने एयरपोर्ट के 10 किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी क्षेत्रों में साफ-सफाई बनाए रखने, मृत पशु, कूड़ा जैसी सामग्री न फेंकने या न जमा होने देने के निर्देश दिए। विभागीय अधिकारियों को एईएमसी सदस्यों संग मासिक निरीक्षण कर प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
पथवाया ड्रेन सहित एयरपोर्ट क्षेत्र की सभी जल निकासी प्रणालियों को सुदृढ़ करने के भी निर्देश दिए। एनओसी के बिना निर्माण हो रही इमारतों की पहचान कर ध्वस्तीकरण प्रक्रिया के लिए सर्वेक्षण दल के गठन को स्वीकृति दी। डीएम ने कहा एयरपोर्ट के आसपास बिना एनओसी के लेजर उत्सर्जक और ड्रोन गतिविधियां संचालित न हो, इसके लिए कार्रवाई सुनिश्चित को जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, उप जिलाधिकारी जेवर अभय कुमार सिंह, जिला आपदा विशेषज्ञ ओमकार चतुर्वेदी सहित जिला प्रशासन एवं एयरपोर्ट परियोजना से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे।
दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में प्रमुख समाचार “लोक सुनवाई में दर्ज कराई 16 आपत्तियां” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि नोएडा एयरपोर्ट के तीसरे चरण के विस्तारीकरण के लिए अधिग्रहण होने वाली भूमि से प्रभावित दो गांव चौरोली व ख्वाजपुर में प्रशासक ने बुधवार को लोक सुनवाई की। परियोजना में ख्वाजपुर गांव का पूर्ण विस्थापन व चौरोली व ख्वाजपुर गांव की जमीन का अर्जन किया जाना है। ग्रामीणों ने विस्थापन में नीति पर सवाल उठाते हुए बदलाव की मांग करते हुए कुल 16 आपत्तियां दर्ज कराई। एयरपोर्ट के तीसरे चरण के विस्तारीकरण के लिए जेवर के 14 गांव की 1857 हेक्टेयर जमीन का किसानों से अधिग्रहण किया जाना है। एयरपोर्ट प्रशासक सांख्यिकीय गणना के बाद तैयार पुनर्वासन और पुनव्यवस्थापन योजना का ड्राफ्ट प्रभावित गांव में लोक सुनवाई कर रहे हैं। बुधवार को जेवर के चौरोली और ख्वाजपुर गांव में उपजिलाधिकारी न्यायिक जेवर दुर्गेश सिंह दोनों गांव में किसानों के बीच पहुंच ड्राफ्ट पढ़कर सुनाया।
किसानों ने विस्थापन नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक ही पिता के 18 साल के बच्चे को विस्थापन का लाभ मिल रहा है, लेकिन 17 साल के बच्चे को लाभ नहीं दिया जा रहा। विस्थापित परिवारों को कम से कम 100 मीटर का प्लाट आवंटित किया हो। ख्वाजपुर के किसान बृहस्पतिवार को पुनर्वासन और पुनर्व्यवस्थापन योजना का ड्राफ्ट को लेकर जिलाधिकारी मनीष वर्मा से मुलाकात कर आपत्ति दर्ज कराने पहुंचेंगे।
Noida News:
नोएडा शहर के सारे समाचार, 09 जुलाई के अखबारों से, एक साथ पढ़ें
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।