दोनों SIM रहेंगे एक्टिव, जेब भी रहेगी हल्की, देखें ये 6 बेस्ट सस्ते रिचार्ज प्लान्स, सबसे सस्ता ₹189 का

Hindi News Hindi Samchar Hindi Blog Latest Hindi News

Best Recharge Plans: अगर आप भी दो सिम का इस्तेमाल करते हैं और दोनों नंबर पर महंगे रिचार्ज कर-कर परेशान हो गए हैं, तो फिर आज हम आपके लिए इसका सॉल्यूशन लाएं हैं. आज हम आपको बताएंगे ऐसे सस्ते प्लान्स जिससे आप का नंबर भी एक्टिव रहेगा और आपको महंगे रिचार्ज प्लान लेने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. दरअसल, प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां Jio, Airtel और Vi कई सारे ऐसे प्लान्स यूजर्स को ऑफर कर रही हैं, जो सस्ते होने के साथ लंबी वैलिडीटी वाले होते हैं. तो चलिए फिर डालते हैं एक नजर.

Jio का 189 रुपये का प्लान

देश की टॉप प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी Jio अपने करोड़ों यूजर्स के लिए 189 रुपये वाला रिचार्ज प्लान लेकर आई है. इस प्लान में यूजर्स को कंपनी अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 100 फ्री SMS और 2GB डेटा भी देती है. इस प्लान की वैलिडीटी 28 दिनों की है. ऐसे में 200 रुपये से कम में ये प्लान आपके लिए अच्छा ऑप्शन है. हालांकि, ये प्लान आपको सिर्फ My Jio ऐप पर ही मिलेगा.

Airtel का 199 रुपये का प्लान

अगर आप एयरटेल यूजर हैं, तो 199 रुपये में एयरटेल 28 दिनों की वैलिडीटी वाला प्लान ऑफर कर रहा है. इस प्लान में 28 दिनों के लिए किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली फ्री 100 SMS और 2GB डेटा मिलता है. सस्ते में ये प्लान आपके लिए अच्छा रहेगा.

Vi का 189 रुपये का प्लान

Jio-Airtel की तरह Vi भी अपने यूजर्स को 189 रुपये वाला रिचार्ज प्लान ऑफर कर रहा है. हालांकि, इस प्लान में यूजर्स को 26 दिनों की वैलिडीटी मिलेगी. अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 SMS के साथ टोटल 1GB डेटा ही मिलेगा.

Airtel का 469 रुपये वाला प्लान

अगर आपको ज्यादा दिनों की वैलिडीटी वाला प्लान चाहिए तो फिर Airtel का 469 रुपये वाला प्लान अच्छा ऑप्शन है. इस प्लान में 84 दिनों की वैलिडीटी मिलेगी. साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और 900 फ्री SMS की सुविधा मिलेगी. हालांकि, इसमें कोई डेटा नहीं मिलेगा.

Jio का 448 रुपये वाला प्लान

Airtel की तरह Jio भी सस्ते में 84 दिनों वाला प्लान ऑफर करता है. Jio अपने यूजर्स को 448 रुपये में 84 दिनों की वैलिडीटी दे रहा है. इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और 1000 फ्री SMS की सुविधा मिलती है. हालांकि, इस प्लान में डेटा की सुविधा नहीं मिलेगी. लेकिन इस प्लान में आपको JioTV, JioHotstar और JioCloud सहित चुनिंदा Jio सर्विस का सब्सक्रिप्शन का भी फायदा मिलेगा.

Vi का 470 रुपये वाला प्लान

Vodafone Idea भी अपने यूजर्स को 470 रुपये वाला प्लान ऑफर कर रहा है. इस प्लान में 84 दिनों की वैलिडीटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 900SMS फ्री मिलते हैं. इस प्लान में भी डेटा की सुविधा नहीं मिलती है.

Airtel vs Jio vs Vi: भारत के बेस्ट 5G प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स, बजट में हिट, फायदे में फिट

Airtel यूजर्स की तो निकल पड़ी! ₹181 में कंपनी दे रही 22 से ज्यादा Free OTT, साथ में 15GB डेटा भी

HINDI

Source link

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *