Hindi News Hindi Samchar Hindi Blog Latest Hindi News
Viral Video: प्यार केवल इंसानों में ही नहीं होता, बल्कि उससे कहीं अधिक जीव-जंतुओं में एक-दूसरे के प्रति होता है. सबसे दुखद पल वो होता है, जब कोई अपना साथ छोड़कर दूर चला जाता है. साथ छुटने का गम काफी परेशान कर देने वाला होता है. कोई-कोई तो साथ छुटने के गम से कई दिन तक बाहर ही नहीं निकल पाते हैं. सोशल मीडिया पर इस समय एक भावुक कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक नाग तड़प-तड़पकर अपना दम तोड़ देता है. जबकि उसके बिछड़ने का गम से नागिन एकटक होकर केवल देखती रहती है. वीडियो को देखकर यूजर भावुक हो रहे हैं.
HINDI
Source link