ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से हटाये गये 184254 वोटरों के नाम किया गये सार्वजनिक

Hindi News Hindi Samchar Hindi Blog Latest Hindi News

– चुनाव आयोग व जिला की वेबसाइट पर उपलब्ध है लिंक -सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश बाद निर्वाचन आयोग के निर्देश में हुआ है जारी कटिहार सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश के आलोक जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के बाद प्रारूप मतदाता सूची में हटाये गये 184254 नामों को कारणों के साथ सार्वजनिक कर दिया है. साथ ही जिला के ऑफिसियल वेबसाइट पर इस आशय से संबंधित एक लिंक दिया गया है. कोई भी मतदाता अपना ईपिक नंबर डालकर उसे लिंक के जरिये हटाये गये नामों के बारे में जानकारी हासिल कर सकता है. किन कारणों से प्रारूप मतदाता सूची से उनका नाम हटाया गया है. यह भी जानकारी उन्हें मिल जायेगी. साथ ही विधानसभा एवं बूथवार हटाये गये नाम की सूची भी जारी की गयी है. इन सूची में हटाये गये नाम के साथ कारणों का भी जिक्र किया गया है. कोई भी मतदाता उस सूची डाउनलोड कर जानकारी हासिल कर सकती है. उल्लेखनीय है कि एसआईआर के बाद एक अगस्त को जारी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट के अनुसार कटिहार जिले के सात विधानसभा क्षेत्र में कुल एक 184254 मतदाताओं के नाम हटाये गये है. उल्लेखनीय है कि जिले के सात विधानसभा क्षेत्र में 2229063 मतदाता था. ड्राफ्ट वोटर लिस्ट के अनुसार अब मतदाताओं की संख्या 2044809 हो गया है. यानी औसतन प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से 26322 मतदाताओं के नाम हटाये गये. निर्वाचन कार्यालय की मानें तो एसआईआर के बाद ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से जिन मतदाताओं के नाम हटाये गये है. उनमें मृत, अनुपस्थित, स्थानांतरित व दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाता शामिल है. हटाये गये मतदाताओं में 58739 मृत मतदाता मिले है. जबकि 28873 अनुपस्थित, 79766 स्थानांतरित व 16876 दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाता है. एक सितंबर तक कर सकते हैं दावा आपत्ति सार्वजनिक किये गये सूची के अनुसार अगर किसी मतदाता को किसी तरह की आपत्ति है तो वह एक सितंबर तक दावा-आपत्ति कर सकते है. इसके लिए आवश्यक दस्तावेज के साथ बीएलओ को आवेदन समर्पित करना होगा. साथ ही प्रखंड व नगर निकाय कार्यालय के स्तर पर लगाये गये कैंप में भी दावा-आपत्ति दाखिल की जा सकती है. भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में दावा एवं आपत्ति के निष्पादन करने के बाद 30 सितंबर को अंतिम रूप से मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा. कदवा विधानसभा क्षेत्र में मिले 11778 मृत मतदाता निर्वाचन कार्यालय की ओर से मिली जानकारी अनुसार जिले के सात विधानसभा क्षेत्र में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान 58739 मतदाता ऐसे चिन्हित किये गये है, जो मृत है. इसमें कटिहार विधानसभा क्षेत्र में 3435 मतदाता मृत मिले है. जबकि कदवा विधानसभा क्षेत्र में 11778, बलरामपुर में 8264, प्राणपुर में 6524, मनिहारी में 9335, बरारी में 8170 एवं कोढ़ा में 11233 मतदाता मृत पाया गया है. इसी तरह एसआईआर के दौरान 28873 मतदाता अनुपस्थित मिले है. रिपोर्ट के मुताबिक कटिहार विधानसभा क्षेत्र में 7498 मतदाता अनुपस्थित मिले है. जबकि कदवा विधानसभा क्षेत्र में 1928, बलरामपुर में 4775, प्राणपुर में 9571, मनिहारी में 1856, बरारी में 2691 एवं कोढ़ा में 554 मतदाता अनुपस्थित पाया गया है. 79766 मतदाता स्थायी रूप से स्थानांतरित निर्वाचन कार्यालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक जिले के सात विधानसभा क्षेत्र में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान 79766 मतदाता ऐसे चिन्हित किये गये है जो स्थायी रूप से स्थानांतरित है. इसमें कटिहार विधानसभा क्षेत्र में 10592 मतदाता स्थायी रूप से स्थानांतरित मिले है. जबकि कदवा विधानसभा क्षेत्र में 13319, बलरामपुर में 13808, प्राणपुर में 7986, मनिहारी में 13639, बरारी में 9735 एवं कोढ़ा में 10687 मतदाता स्थायी रूप से स्थानांतरित मिले है. इसी तरह एसआईआर के दौरान 16876 मतदाता दोहरी प्रविष्टि के मिले है. रिपोर्ट के मुताबिक कटिहार विधानसभा क्षेत्र में 1573 मतदाता दोहरी प्रविष्टि के मिले है. जबकि कदवा विधानसभा क्षेत्र में 3256, बलरामपुर में 2481, प्राणपुर में 1833, मनिहारी में 2708, बरारी में 1861 एवं कोढ़ा में 3165 मतदाता दोहरी प्रविष्टि के रूप में पाया गया है. विशेष कैंप की अवधि, समय एवं स्थान ★ विशेष कैंप की तिथि : 02-08-2025 से 01-09-2025 तक ★ प्रत्येक दिन (सोमवार से रविवार तक लगातार ) ★समय : 10:00 बजे पूर्वाह्न से 05:00 बजे अपराह्न तक ★ स्थान : सभी प्रखंड सह अंचल कार्यालय तथा शहरी निकाय कार्यालय (यथा सभी कार्यपालक पदाधिकारी का कार्यालय, नगर पंचायत, नगर परिषद एवं नगर निगम के अंचल कार्यालय) ★ यह विशेष कैंप की व्यवस्था पूर्व से संचालित व्यवस्था के अतिरिक्त होगी ★ दावा व आपत्ति पदाभिहित पदाधिकारी (यथा ईआरओ, एईआरओ एवं बीएलओ) के माध्यम से पूर्व की भांति संचालित रहेगी विधानसभावार वोटर की स्थिति ———————— विस पहले का वोटर एसआईआर के बाद वोटर ———- ———— ———— कटिहार 287773 264675 कदवा 303574 273293 बलरामपुर 370894 341566 प्राणपुर 333661 307747 मनिहारी 317124 289586 बरारी 298939 276482 कोढ़ा 317098 291460 ———- ———— ———— कुल 2229063 2044809

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

HINDI

Source link

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *