Close

जेवर के गांवों में जमीन खरीदेगा यमुना प्राधिकरण

Greater Noida News : यमुना प्राधिकरण जेवर के 10 गांवों में जमीन खरीदेगा। इसके लिए सार्वजनिक सूचना जारी कर किसानों से आपत्तियां मांगी हैं। 15 दिन के अंदर आपत्ति दर्ज करानी होगी। जमीन खरीदने के बाद प्राधिकरण योजनाएं लाएगा। कुछ सेक्टरों में आवंटियों को उनके भूखंडों पर कब्जा देगा। जिन खाता नंबरों की जमीन खरीदी जाएगी एयरपोर्ट के पास निवेशकों को दी जाएगी जमीन उसकी सूचना जारी कर दी है। अगर ग्रामीणों को इस पर आपत्ति है तो उनका निस्तारण करने के बाद जमीन की खरीदी शुरू होगी। अफसरों ने बताया कि जौनचाना की जमीन सेक्टर-11 और वीरमपुर की जमीन सेक्टर-9 के लिए खरीदी जा रही है। इसी तरह आकलपुर गांव की जमीन सेक्टर-5 व 9, भीकनपुर की सेक्टर-5 और मकसूदपुर की सेक्टर-11 के लिए जमीन ली जा रही है। बाकी अन्य गांवों की जमीन पर विभिन्न विकास योजनाएं लाई जाएंगी।

कई गांवों में जमीन खरीदने की प्रक्रिया चल रही

जेवर में नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का निर्माण चल रहा है। इस साल के आखिर तक उड़ान शुरू होने की उम्मीद है। इस बीच प्राधिकरण विभिन्न सेक्टरों में निवेशकों को ला रहा है। ऐसे में जिन सेक्टरों में जमीन नहीं मिलने से अड़चनें आ रही हैं। वहां जमीन खरीदी जा रही है। अफसरों ने बताया कि 3,808 रुपये प्रति वर्गमीटर की दर से जमीन खरीदी जाएगी जो किसानों की आपसी सहमति से ली जाएगी। कई गांवों में जमीन खरीदने की प्रक्रिया चल रही है। इस समय फाजिलपुर, थोरा, जौनचाना, वीरमपुर, आकलपुर, भीकनपुर, मकसूदपुर, तकीपुर बांगर, धनसिया व महमदपुर जादो में जमीन खरीदने की प्रक्रिया शुरू हुई है।

प्रभावित परिवारों को बसाने के लिए 340 हेक्टेयर जमीन चिह्नित

नोएडा एयरपोर्ट के लिए तीसरे और चौथे चरण के जमीन अधिग्रहण में प्रभावित 14 गांवों के परिवारों को अलावलपुर, मंगरौली, अहमदपुर चौरोली और नीमका शाहजहांपुर गांवों के पास बसाया जाएगा। प्राधिकरण और प्रशासन ने इसके लिए 340 हेक्टेयर भूमि चिह्नित की है। यहां उनको सेक्टर जैसी सुविधाएं दी जाएंगी। अफसरों ने बताया कि तीसरे और चौथे चरण में 14 गांवों के 17,945 परिवार प्रभावित हैं। इन गांवों के सात सरकारी स्कूलों को भी दूसरी जगह स्थानांतरित किया जाएगा।

Source link

Hindi Blog

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *