Close

छह घंटे बदमाशों की तोड़ी कमर, चार मुठभेड़ में पांच बदमाश घायल

नोएडा और ग्रेटर नोएडा पुलिस बदमाशों पर कहर बनकर टूट रही है। पुलिस कमिश्नर श्रीमति लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में नोएडा-ग्रेटर नोएडा के तीनों जोन में ताबड़तोड़ बदमाशों से चार मुठभेढ़ हुई। करीब छह घंटे के अंदर हुई इन मुठभेड़ों में पांच बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। तीन अन्य बदमाशों को घेराबंदी कर दबोचा गया। गिरफ्तार हुÞए बदमाशों ने नोएडा एनसीआर में आतंक मचा रखा था। इनके खिलाफ लूट, चोरी, छिनैती समेत गंभीर धाराओं में करीब 50 FIR दर्ज हैं। Noida News

मुठभेढ़ में घायल बदमाश पर दर्ज हैं लूट समेत 28 FIR

नोएडा जोन के डीसीपी यमुना प्रसाद ने रविवार दे रात नोएडा के सेक्टर-24 थाने की पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ हो गई। नोएडा के सेक्टर-56 की तरफ से मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति पुलिस टीम को आता दिखाई दिया। पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध प्रतीत होने पर उसे रुकने का इशारा किया गया, तो मोटरसाइकिल सवार भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति का पीछा किया गया। इसी दौरान उसकी बाइक असंतुलित होकर खंबे से टकराकर गिर गई। खुद को घिरता देख बदमाश ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान दिल्ली के शाहदरा निवासी 36 वर्षीय आमिर उर्फ दानिश के रूप में हुई है। उस पर दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा के अलग-अलग थाने में 28 केस विभिन्न धाराओं में दर्ज हैं। बदमाश के पास से चोरी की मोटरसाइकिल, पचास हजार पांच सौ रुपये की नकदी और तमंचा समेत अन्य सामान बरामद हुआ है। बीते दिनों आमिर ने सेक्टर-24 थानाक्षेत्र में एक मीडियाकर्मी के गले से सोने की छीन छीनी थी। जो रकम बरामद हुई है, उसे बदमाश ने मीडियाकर्मी की चेन बेचकर अर्जित की थी। Noida News

मोबाइल लुटेरे को लगी गोली

दूसरी मुठभेड़ सोमवार सुबह साढ़े पांच बजे के करीब फेज दो थाने की पुलिस और बाइक सवार मोबाइल लुटेरे के बीच नया गांव तिराहे के पास हुई। टीम जब चेकिंग कर रही थी तभी उधर से बाइक सवार दो व्यक्ति तेजी से निकले। पुलिस टीम ने पीछा किया तो बाइक छोड़कर दोनों झाड़ियों की तरफ भागे। टीम ने बदमाशों का पीछा करना जारी रखा। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर तमंचे से फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसकी पहचान झारखंड के गुमला निवासी रोशन के रूप में हुई है। 25 वर्षीय रोशन वर्तमान में भंगेल में रह रहा है। उसके पास से चोरी की मोटरसाइकिल, तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है। घायल बदमाश के साथी पश्चिम बंगाल के मुशीर्दाबाद निवासी धनंजय को घेराबंदी कर दबोचा गया। दोनों वारदात करने की फिराक में निकले थे। घायल बदमाश के खिलाफ अलग-अलग थानों में आठ केस विभिन्न धाराओं में दर्ज हैं। पुलिस धनंजय का भी आपराधिक इतिहास पता कर रही है।

बीटा और बिसरख पुलिस से भी हुई मुठभेड़

ग्रेटर नोएडा के बीटा दो और बिसरख कोतवाली पुलिस ने सोमवार की सुबह अलग-अलग मुठभेड़ के दौरान पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाश गोली लगने से घायल हुए हैं, जबकि दो बदमाश कांबिंग के दौरान पकड़े गए हैं। बीटा दो कोतवाली पुलिस की सेक्टर गामा वन के पास सोमवार की सुबह कार सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से दो बदमाश घायल हुए हैं, जिनकी पहचान मनोज निवासी ग्राम नागपुर जिला बदायूं और अंकित निवासी रामनगर जिला फिरोजाबाद के रूप में हुई है। इनके दो साथी कांबिंग के दौरान पकड़े गए हैं, जिनकी राहुल निवासी शाहजहांपुर और मनीष निवासी आगरा के रूप में हुई है। इनके कब्जे से एक कार, 20 टायर मय रिम, 10 अलॉय व्हील, 02 जैक, 01 टायर लीवर व 4200 नगद बरामद हुए हैं। यह बदमाश घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों के टायर चोरी करते थे। वहीं बिसरख कोतवाली पुलिस ने सोमवार की सुबह चार मूर्ति से सूरजपुर जाने वाली सड़क की तरफ मुठभेड़ के दौरान बाइक सवार बदमाश को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान पवन निवासी ग्राम जलाली, थाना हरदुआगंज जिला अलीगढ़ के रूप में हुई है। घायल बदमाश के कब्जे से चोरी की एक बाइक, एक मोबाइल और पांच हजार रुपये नगद बरामद हुए हैं। पकड़े गए बदमाश के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में दस से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। Noida News

Source link

Home

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *