Hindi News Hindi Samchar Hindi Blog Latest Hindi News
Gold Price: गणेश चतुर्थी से पहले दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. मंगलवार को 99.9% शुद्धता वाले सोने की कीमत 500 रुपये टूटकर 1,00,420 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. पिछले कारोबारी सत्र में यह 1,00,920 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. 99.5% शुद्धता वाले सोने की कीमत भी 450 रुपये घटकर 1,00,050 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) रही. सोमवार को यह 1,00,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
अंतरराष्ट्रीय कारणों से प्रभावित हुआ सोना
अबांस फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ चिंतन मेहता ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के बीच व्हाइट हाउस में हुई शांति वार्ता से युद्ध समाप्त होने की उम्मीद जगी. इस संभावना के चलते निवेशकों ने सोने से दूरी बनाई, जिससे कीमतों में गिरावट आई. मिराए एसेट शेयरखान के जिंस और मुद्रा मामलों के प्रमुख प्रवीण सिंह के अनुसार, भारत सरकार द्वारा जीएसटी नियमों में बदलाव और डॉलर-रुपये की विनिमय दर में कमजोरी ने भी घरेलू सोने की कीमतों पर दबाव डाला.
चांदी में भी 1,000 रुपये की गिरावट
सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई. मंगलवार को चांदी 1,000 रुपये घटकर 1,14,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर आ गई. इससे पहले यह 1,15,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
इसे भी पढ़ें: ऑनलाइन गेमिंग पर जल्द लग सकता है बैन, कड़े कानून के लिए लग गई सरकार की मुहर
अंतरराष्ट्रीय बाजार में रुख
न्यूयॉर्क बाजार में हाजिर सोना 0.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,337.92 डॉलर प्रति औंस पर पहुंचा. हालांकि, ऑग्मोंट की शोध प्रमुख रेनिशा चैनानी के अनुसार, निवेशकों का ध्यान अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीतियों और जैक्सन होल संगोष्ठी पर केंद्रित होने से कीमतें 3,380 डॉलर प्रति औंस से नीचे आ गईं. वहीं, हाजिर चांदी 0.19% बढ़कर 38.09 डॉलर प्रति औंस पर रही.
इसे भी पढ़ें: SIP से मोटी कमाई करा सकते हैं टॉप के ये 5 फंड्स, पैसों की लग जाएगी ढेर
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
HINDI
Source link