नोएडा में एक बार फिर रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अभी बीएमडब्ल्यू की चपेट में आकर मामा-भांजी की मौत का मामला चल ही रहा है कि एक नया मामला फिर से सामने आ गया है। नोएडा में पैदल सड़क के किनारे चल रही मां-बेटी को क्रेन चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी। घटना इतनी दर्दनाक थी कि मां को टक्कर मारने के बाद चालक उसके ऊपर से क्रेन चढ़ाते हुए निकल गया। इसमें उनके शरीर के चिथड़े उड़ गए। वहीं बेटी मामूली रूप से घायल हो गई। Noida News
सेक्टर-62 मैट्रो के पास हुआ हादसा
नोएडा पुलिस के मुताबिक, सेक्टर-63 के पास रहने वाली तारा 25 जुलाई की दोपहर करीब 12 बजे अपनी बेटी सुनैना के साथ घर लौट रही थी। इस बीच नोएडा के सेक्टर-62 मेट्रो स्टेशन के पास रोड क्रॉस कर रही थीं। इस दौरान क्रेन ने पहले तारा को टक्कर मार दी। हालांकि उसने बेटी साइड कर बचा लिया था। टक्कर के बाद क्रेन चालक रूका नहीं और तारा के ऊपर से उसका पहिया चढ़ा दिया। तारा के पिता दूधनाथ के अनुसार सुनैना ने उन्हें हादसे के बारे में जानकारी दी। क्रेन का पहिया चढ़ने पर तारा के शरीर के चिथड़े उड़ गए। उनका शरीर सड़क पर ही चिपक गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को मामले की सूचना दी। परिजनों ने पुलिस की मदद से शव को सड़क से छुड़ाया। जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया।
दस साल की बेटी भी घायल
महिला के साथ उनकी 10 साल की बेटी भी उनके साथ आ रही थी। क्रेन के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए पहले महिला को टक्कर मारी और फिर उसके कुचले हुए निकल गई। इस हादसे की चपेट में दस साल की बेटी भी मामूली रूप से आ गई, लेकिन उसे गंभीर चोट नहीं लगी। हादसे के बाद लोगों ने महिला को पास के अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे एम्स रेफर कर दिया गया। एम्स पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत बताया। पुलिस के अनुसार 25 जुलाई को हुए हादसे में जान गंवाने वाली महिला का नाम तारा है। वह मूलरूप से सोनभद्र की रहने वाली है और हाल में सेक्टर-63 के पास रहती थी। मामले में उसके पिता दूधनाथ की शिकायत पर केस दर्ज कर क्रेन को कब्जे में लेने के साथ आरोपी सुशील को गिरफ्तार कर लिया गया है। Noida News