क्या विदेश से सोना खरीदना फ़ायदे का सौदा है?- पैसा वसूल में जानिए
क्या विदेश से सोना खरीदना फ़ायदे का सौदा है?- पैसा वसूल में जानिए
सोना खरीदने के मामले में भारतीय सबसे आगे रहते हैं. इसे वो सबसे बेहतर निवेश का साधन मानते हैं.
लेकिन अक्सर ऐसी खबरें आती हैं कि विदेश से सोना लाने के दौरान लोग एयरपोर्ट पर पकड़े गए हैं.
क्योंकि उन्होंने विदेश से सोना लाने के नियमों का उल्लंघन किया है. ऐसे में सोने को लेकर कई तरह के सवाल ज़हन में आते हैं.
जैसे, क्या विदेश से सोना खरीदना सस्ता पड़ता है? क्या टूरिस्ट वीज़ा पर किसी दूसरे देश से गोल्ड खरीदा जा सकता है?
दुनिया में सबसे सस्ता सोना कहां मिलता है और इसे भारत लाने के नियम क्या हैं?
क्या आप भी गोल्ड से जुड़े ऐसे तमाम सवाल गूगल करते रहते हैं.
तो इन्हीं सवालों की गुत्थी सुलझाने के लिए हम तैयार हैं इस बार के पैसा वसूल में.
प्रोड्यूसरः दिनेश उप्रेती
प्रेजेंटरः प्रेरणा
शूट/ एडिटः निमित वत्स