Hindi News Hindi Samchar Hindi Blog Latest Hindi News
How Rinku Singh-Priya Saroj Love Story started: रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी से सांसद प्रिया सरोज की शादी की खबरों ने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी थी. इसी साल जून में सगाई की. शुरुआत में नवंबर में शादी तय थी, लेकिन भारतीय घरेलू सीजन और इंटरनेशनल टूर्नामेंट्स की वजह से शादी टल गई. फिलहाल शादी की तारीख तय नहीं हुई है. मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाले रिंकू ने अपनी मेहनत से भारतीय टीम में जगह बनाई. वहीं प्रिया सरोज ने शिक्षा के बाद समाज सेवा के लिए राजनीतिक का सहारा लिया. दोनों के कार्यक्षेत्र पूरी तरह अलग थे, ऐसे में उनके संबंधों की खबरों ने एक बड़ा सरप्राइज दिया. लेकिन दोनों की लवस्टोरी शुरू कैसे हुई? इसका खुलासा खुद रिंकू सिंह ने किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे की तस्वीरों को लाइक करने से शुरू होकर यह रिश्ता गहरी मोहब्बत में बदल गया.
फिलहाल यूपीT20 लीग में धमाका कर रहे स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने अपनी मंगेतर, वकील और राजनेता प्रिया सरोज के साथ अपने लंबे रिश्ते की कहानी साझा की. भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर धुआंधार बल्लेबाज ने बताया कि दोनों की बातचीत साल 2022 में शुरू हुई, जब उन्होंने एक फैन पेज पर प्रिया की तस्वीर देखी. शुरुआत में रिंकू संदेश भेजने में हिचकिचा रहे थे, लेकिन जब प्रिया ने उनकी कुछ तस्वीरें लाइक कीं, तो उन्होंने हिम्मत जुटाकर इंस्टाग्राम पर मैसेज किया.
रिंकू ने न्यूज 24 से बात करते हुए कहा, “यह 2022 में कोविड के दौरान शुरू हुआ जब आईपीएल मुंबई में हो रहा था. मेरे एक फैन पेज ने प्रिया की फोटो डाली थी, जो शायद उनके गांव में वोटिंग से जुड़ी थी. फोटो देखकर मुझे लगा कि वह मेरे लिए परफेक्ट हैं. पहले तो मैसेज भेजने में झिझक रहा था, लेकिन जब उन्होंने मेरी तस्वीरें लाइक कीं, तो मैंने मैसेज कर दिया. फिर हम बातचीत करने लगे और कुछ ही हफ्तों में रोजाना बात होने लगी. मैचों से पहले भी हम बात करते थे, तभी से मुझे प्यार महसूस होने लगा.”
रिंकू ने आगे बताया कि वह खुश थे जब प्रिया पिछले साल सांसद बनीं. उन्होंने उनके सामाजिक कार्यों की तारीफ की, लेकिन माना कि चुनाव जीतने के बाद उनके रिश्ते में थोड़ी दूरी आई है. रिंकू ने कहा, “शुरुआत में हम बहुत बातें करते थे, लेकिन अब काफी कम हो गया है. वह अपना काम करती हैं, गांव जाती हैं, लोगों से मिलती हैं, उनकी मदद करती हैं और संसद भी जाती हैं. एक पॉलिटिशियन के तौर पर यह सब करना उनके लिए जरूरी है. अगर आप उनका इंस्टाग्राम देखें तो पता चलेगा कि वह कितना काम करती हैं. सुबह निकलती हैं, रात में लौटती हैं, इसलिए अब हम सिर्फ रात को ही बात कर पाते हैं.”
एशिया कप में धमाल मचाएंगे रिंकू
रिंकू भारत की एशिया कप टीम का हिस्सा हैं. 9 सितंबर से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ होगा. भारतीय टीम का सबसे हाई वोल्टेज मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 14 सितंबर को होगा. भारत की मेजबानी में यूएई में हो रहे इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगा.
ये भी पढ़ें:-
केरल में फ्रेंडली मैच खेलेगी मेसी की अर्जेंटीना टीम, इस दिन हो सकता है मुकबला
46 साल के इमरान ताहिर ने रचा इतिहास, 5 विकेट लेकर बना दिया नया विश्व रिकॉर्ड
शुभमन गिल हुए बीमार; दलीप ट्रॉफी से बाहर, टेंशन में BCCI, जानें क्या खेल पाएंगे एशिया कप?
HINDI
Source link