Hindi News Hindi Samchar Hindi Blog Latest Hindi News
संवाददाता, पटना : गर्दनीबाग और फुलवारीशरीफ की पुलिस ने पिस्टल व कट्टा बना कर तस्करी करने वाले गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से बड़ी संख्या हथियार, कारतूस और हथियार बनाने वाले सामान बरामद किये गये हैं. रविवार को एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के शिवपुरी निवासी मनीष भूषण, फुलवारीशरीफ के जानीपुर निवासी रवि कुमार, जय प्रकाश और अनिसाबाद निवासी मंटू राम शामिल हैं. अपराधियों के पास से दोनाली बंदूक, तीन पिस्टल, दो कट्टे, एक स्टील जैसी पिस्टल, चार खाली मैगजीन, 35 खोखे, दो मिस फायर गोली, 27 जिंदा कारतूस, रेती, पिलास, हथौड़ी व अन्य औजार बरामद किये गये हैं. इसके अलावा 2400 रुपये भी मिले हैं. गिरफ्तार आरोपितों में जयप्रकाश इस गिरोह का सरगना है, जो अवैध हथियार व गोली बना कर उसकी तस्करी करता है. अब तक कई लोगों को अवैध हथियारों की तस्करी कर चुका है.
पूछताछ के बाद पुलिस को मिला गिरोह का नेटवर्क
गिरफ्तार आरोपित मनीष भूषण ने बताया कि फुलवारी के रवि से दो माह पहले हथियार और कारतूस खरीदा था. टीम ने फुलवारीशरीफ थाना की पुलिस के साथ छापेमारी कर रवि और उसके साथ जय प्रकाश को पेठिया बाजार से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को देख दोनों भागने लगे, जिस दौरान वह बाइक से गिरह गया. इस हादसे में जयप्रकाश को चोट आ गयी. पुलिस ने घायल अपराधी को फुलवारीशरीफ पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया. गिराफ्तार अभियुक्त रवि कुमार और जय प्रकाश की निशानदेही पर चौथे शातिर मंटू के घर पर छापेमारी की गयी, जहां से पुलिस को एक देसी पिस्टल, दो मैगजीन बरामद किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
HINDI
Source link