एक पासवर्ड से कैसे डूब गई डेढ़ सौ साल पुरानी कंपनी और 700 लोग हो गए बेरोज़गार

Daily News

कोई रैनसमवेयर गिरोह कितना ख़तरनाक हो सकता है इसकी एक ताज़ा मिसाल सामने आई है.

इस गिरोह ने ब्रिटेन की डेढ़ सौ साल से भी अधिक एक पुरानी कंपनी को ख़त्म कर दिया और देखते ही देखते इसके 700 कर्मचारी बेरोज़गार हो गए.

कहानी सिर्फ़ एक पासवर्ड से शुरू हुई थी. रैनसम गिरोह के हाथ एक ‘कमज़ोर पासवर्ड’ लग गया था और यही इस कंपनी के ख़ात्मे की वजह बन गया.

नॉर्थम्पटनशायर की परिवहन कंपनी केएनपी उन हजारों ब्रिटिश कंपनियों में से एक है जो इस तरह के हमलों की शिकार हुई हैं. हाल के महीनों में एम एंड एस, को-ऑप और हेरॉड्स जैसे बड़े नाम साइबर हमलों की चपेट में आए थे.

News for Views-Find super Deals -Grab the Best Deal

Source link

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *