उत्तर प्रदेश में तबादलों की आंधी, इन 10 जिलों को मिले नए जिलाधिकारी

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 23 IAS अधिकारियों का तबादला किया है। इनमें 10 जिलों के जिलाधिकारियों (DM) को बदला गया है और नए अधिकारियों को जिलों की कमान सौंपी गई है। यह बदलाव राज्य में बेहतर प्रशासनिक कार्यशैली और विकास कार्यों में तेजी लाने के उद्देश्य से किया गया है। Uttar Pradesh Samachar

इस फेरबदल में RR (रेगुलर रिक्रूट) कैडर के 8 और SCS (स्टेट सिविल सर्विस) से प्रोन्नत 2 अधिकारियों को जिलों की नई जिम्मेदारी दी गई है। खास बात यह है कि इस बार 2016 बैच के किसी भी IAS अधिकारी को मौका नहीं मिला है जबकि 2015 बैच के अधिकारियों को वरीयता दी गई है। चर्चा में रहे IAS आलोक यादव को इस बार जिलाधिकारी बनने का अवसर नहीं मिल पाया।

जिन जिलों में DM बदले गए उनके नाम और नए अधिकारी इस प्रकार हैं:

गोरखपुर – दीपक कुमार मीणा

गाजियाबाद – रविंद्र कुमार मंदार

प्रयागराज – मनीष कुमार वर्मा

गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) – मेधा रूपम

कासगंज – प्रणय सिंह

कानपुर देहात – कपिल सिंह

बहराइच – अक्षय त्रिपाठी

ललितपुर – अमनदीप डुली

मिर्जापुर – पवन कुमार गंगवार

गोंडा – प्रियंका निरंजन

यह भी पढ़े: गौतमबुद्ध नगर को मिली नई कप्तान, मेधा रूपम बनीं DM

इन तबादलों को योगी सरकार द्वारा प्रशासनिक मशीनरी को अधिक चुस्त-दुरुस्त और जमीन से जुड़ा बनाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। जिन जिलों में ये बदलाव किए गए हैं वे शासन की प्राथमिकताओं में शामिल हैं चाहे बात विकास परियोजनाओं की हो, कानून-व्यवस्था की या जनसेवा की। नए जिलाधिकारियों के आने से उम्मीद जताई जा रही है कि इन जिलों में प्रशासनिक कार्यप्रणाली में नई ऊर्जा और गति आएगी। Uttar Pradesh Samachar

Source link

Home

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *