इन 3 ट्रिक्स की मदद से समझिए ट्रेन की कंफर्म टिकट आपकी जेब में, सबको पता नहीं होती ये सीक्रेट

Hindi News Hindi Samchar Hindi Blog Latest Hindi News

IRCTC से कन्फर्म टिकट पाना पहाड़ चढ़ने के बराबर माना जाता है. खासकर छुट्टियों और त्योहारों में तो हालत और भी खराब हो जाती है. ज्यादातर लोग वेटिंग या RAC टिकट से ही काम चला लेते हैं. लेकिन बहुत से यात्रियों को ये नहीं पता कि IRCTC पर कुछ ऐसे खास फीचर्स भी मौजूद हैं, जिनकी मदद से टिकट कन्फर्म करवाना आसान हो सकता है. बस थोड़ी समझदारी और सही तरीके से बुकिंग करने पर आराम से कन्फर्म टिकट मिल सकता है.

अगर आप टिकट बुक करते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखते हैं तो कन्फर्म सीट मिलने का चांस बहुत ज्यादा बढ़ जाता है. इसके लिए बस बुकिंग के टाइम थोड़े-से छोटे-छोटे बदलाव करने पड़ते हैं. आइए आपको बताते हैं कि IRCTC से टिकट बुक करते समय कैसे आपको आसानी से कन्फर्म टिकट मिल सकता है.

IRCTC के इन फीचर्स से मिलेगी कन्फर्म टिकट

अगर आप सफर आराम से करना चाहते हैं और IRCTC से टिकट बुक कर रहे हैं, तो बुकिंग के समय कुछ काम के फीचर्स आपकी मदद कर सकते हैं. सबसे पहले Alternate Trains वाला ऑप्शन चुन सकते हैं . इससे यह फायदा होगा कि उसी दिन चलनेवाली दूसरी ट्रेनों में खाली सीटें भी दिख जाएंगी और आपको सिर्फ एक ट्रेन के भरोसे नहीं बैठना पड़ेगा. 

इसके अलावा टिकट बुक करते समय Auto Upgrade का ऑप्शन ऑन कर दें, इससे यह फायदा होगा कि ऊपरी क्लास में सीट मिलने का चांस बढ़ जाएंगे वो भी बिन एक्स्ट्रा पैसे खर्च किए. 

अगर आपका स्टेशन बहुत भीड़ वाला है, जैसे बड़े शहरों के स्टेशन जहां रोज लाखों लोग चढ़ते-उतरते हैं, तो सीधे वही स्टेशन चुनने के बजाय पास के किसी छोटे स्टेशन से टिकट बुक कर लीजिए. ध्यान रहे, प्रीमियम तत्काल टिकट में किराया काफी ज्यादा हो जाता है.

यह भी पढ़ें: IRCTC अकाउंट का पासवर्ड भूल गए? सफर न रुके उससे पहले जान लें तरीका, मिनटों में हो जाएगा काम

यह भी पढ़ें: IRCTC App का यह जुगाड़ खत्म कर देगा कंफर्म सीट की टेंशन! सफर से 15 मिनट पहले बुक होगा टिकट

HINDI

Source link

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *