अरब के देशों ने ग़ज़ा पर मिस्र की योजना को मंज़ूर किया लेकिन सऊदी और यूएई पर संदेह

ग़ज़ा

इमेज स्रोत, Getty Photographs

इमेज कैप्शन, मंगलवार को मिस्र की राजधानी काहिरा में अरब लीग के महासचिव अहमद अबु, मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फ़तेह अल-सीसी और यूएन प्रमुख एंटोनियो गुटेरस

मिस्र की राजधानी काहिरा में चार मार्च को अरब लीग के नेताओं की बैठक हुई, जिसमें युद्ध की तबाही के बाद ग़ज़ा के पुनर्निर्माण को लेकर एक योजना पर सहमति बनी है. यह योजना मिस्र की है.

मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फतेह अल-सीसी ने कहा कि उनकी योजना को अरब लीग ने स्वीकार किया है. ड्राफ्ट डॉक्युमेंट के अनुसार, पाँच साल की योजना पेश की गई है, जिसमें 53 अरब डॉलर खर्च करने की बात है. इस योजना के तहत सभी फ़लस्तीनी अपनी ज़मीन पर ही रहेंगे.

इस समिट में शामिल होने जॉर्डन के किंग अब्दुल्लाह द्वितीय, बहरीन के किंग हमाद बिन इसा अल ख़लीफ़ा, क़तर के अमीर शेख़ तमीम बिन हमाद अल थानी, कुवैत के क्राउन प्रिंस शेख़ सबाह ख़ालिद अल-हमाद अल-सबाह, सऊदी अरब के विदेश मंत्री प्रिंस फ़ैसल बिन फ़रहान और यूएई के उपराष्ट्रपति शेख़ मंसूर बिन ज़ायेद अल नाह्यान पहुँचे थे. इसके अलावा लेबनान, सीरिया, इराक़, सूडान और लीबिया के राष्ट्रपति भी आए थे.

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान और यूएई के राष्ट्रपति शेख़ मोहम्मद बिन ज़ायेद अल नाह्यान के इस समिट में नहीं आने से कई तरह के सवाल उठ रहे हैं.

Supply hyperlink

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *