Close

धोनी के हाथ जेबकतरे से भी तेज़ ,रवि शास्त्री का फनी रिएक्शन हुआ वायरल

MS Dhoni :  महेंद्र सिंह धोनी, जिनकी गिनती क्रिकेट इतिहास के सबसे चतुर और तेज़ विकेटकीपरों में होती है, एक बार फिर चर्चा के केंद्र में हैं। इस बार वजह है टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री का वो बयान, जिसमें उन्होंने धोनी की विकेटकीपिंग कला की तुलना जेबकतरे से कर दी। यह बयान भले ही मज़ाकिया था, मगर इसके पीछे छिपी तारीफ ने हर किसी का ध्यान खींचा है।

रवि शास्त्री का अनोखा अंदाज़

आईसीसी के एक कार्यक्रम के दौरान रवि शास्त्री ने कहा, “धोनी के हाथ जेबकतरे से भी तेज़ हैं। अगर आप किसी बड़े मैच के दौरान भारत, खासकर अहमदाबाद में हों, तो चाहेंगे कि धोनी आपके पीछे न हों… कहीं बटुआ न उड़ जाए।” यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इसके अलावा पूर्व कोच रवि शास्त्री ने धोनी की मानसिक स्थिरता को लेकर भी बड़ी बात कही। उन्होंने बताया कि धोनी के चेहरे पर न तो शतक के समय कोई खास उत्साह झलकता है और न ही ‘डक’ पर आउट होने पर कोई तनाव। “चाहे वर्ल्ड कप जीतें या शून्य पर लौटें, उनकी भाव-भंगिमा एक जैसी ही रहती है,” शास्त्री ने कहा। यह गुण धोनी को बाकी खिलाड़ियों से अलग बनाता है।

ICC हॉल ऑफ फेम में शामिल हुए ‘कैप्टन कूल’

धोनी की  उपलब्धियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मान्यता मिली है। उन्हें कल  9 जून को आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया, जिससे वह इस सूची में जगह बनाने वाले भारत के 11वें क्रिकेटर बन गए।  बता दें कि उनके अलावा कई और दिग्गज भी इस सूची में शामिल थे। महेंद्र सिंह धोनी के अलावा इस सूची में दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला और ग्रीम स्मिथ, ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन, न्यूज़ीलैंड के डेनियल विटोरी, पाकिस्तान की सना मीर और इंग्लैंड की सारा टेलर को भी इस गौरव से नवाजा गया।    MS Dhoni

 

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Source link
https://findsuperdeals.shop

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *